स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) तापसी पन्नू (taapsee Pannu) ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लर (Blurr) का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल है। फ़िल्म का ट्रेलर कल यानि 29 नवंबर को रिलीज होगा।
फिल्म के पोस्टर को देखते हुए यह फिल्म थोड़ी मिस्टीरियस लग रही है, इसमें तापसी अपनी आंखों पर एक पट्टी बांधे हुए और घबराई हुई नजर आ रही है।
फिल्म zee 5 OTT पर प्रीमियर 9 दिसंबर को रीलीज होगा। तापसी की फिल्में इन दिनों कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है, उनकी आखरी फिल्म ‘दुबारा काफी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। कुछ नया करने के चलते में तापसी को काफी नुकसान का सामना करना पड रहा है।
फिल्म ब्लर की कहनी कुछ इस तरह होगी:
फिल्म ब्लर एक स्पेनिश फिल्म जुलियाज़ आइज से इंस्पायर है, यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर कांसेप्ट पर है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुईं थी, इसमें दो बहनों की कहानी बताई है। जिसमें दोनो की नजरो की रोशनी दिन पर दिन कम होती रहती है, और एक तो जल्द ही अंधी भी हों जाती है। इसी के चलते उसमे से एक बहन की अचानक मौत हो जाती है, अब दूसरी को इस बात का काफी गहरा सदमा लगता है और वो इस बात की तह तक जाना चाहती है। इसी पर बेस्ड पूरी फिल्म की कहनी बनाई गई है।

वैसे अंदाजा लगाया जा रहा है की जिस तरह का नाम है इस फिल्म का ‘ब्लर’ ये देखने में भी बिलकुल ऐसी ही हो और दर्शकों को इस फिल्म को सुन कर समझना होगा। यह कुछ नया होगा देखना अब यह है की ये सबकी नजरों में जगह बना पाती है या नही!