स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/भोपाल : (TNA News Network ) अपने नए-नए लुक के चलते बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद हमेशा ही सुर्ख़ीयों में बनी रहती है। इसी के चलते उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है, वह किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं।
दरअसल इन दिनों उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच शब्दों की फाइट चल रही है। पहले चेतन भगत ने उर्फी को लेकर कमेंट किया। फिर उर्फी, चेतन भगत पर भड़कीं। वहीं अब चेतन ने उर्फी जावेद को लेकर नया ट्वीट किया है।

आपको बता दें चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने कभी किसी से बातचीत नहीं की। मिला भी नहीं और ना ही जान-पहचान है। ये जो भी कहा जा रहा है कि मैंने ऐसा किया है। फेक है, झूठ है। ये मामला बढ़ावा देने लायक नहीं है। मैंने कभी किसी को क्रिटिसाइज नहीं किया। मुझे नहीं लगता कि मैंने लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने के बजाये, फिटनेस और करियर पर फोकस करने की सलाद देकर गलत किया है। हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने कहीं भी उर्फी जावेद का नाम मेंशन नहीं किया है।
हालाँकि चेतन भगत के कमेंट का जवाब देते हुए उर्फी ने पैपराजी से कहा, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि चेतन भगत आखिर क्या सोच रहे थे, जो उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में बात की। उन्हें एक साहित्य के इवेंट में उर्फी के बारे में नहीं बोलना चाहिए था। इसके बाद उर्फी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, जब अपने से आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे, तब आपको कौन भटका रहा था?’ इस पोस्ट के जरिये उर्फी ने चेतन भगत से कहा कि वो रेप कल्चर को प्रमोट ना करें।