स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड के जाने माने ऐक्टर मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) की सारी ही फिल्मे उनके फैंस को काफी पसंद आती है, और इन्ही में से एक उनकी सबसे मशहूर और पसंद की गई वेब सीरीज (The Family Man) सभी को बेहद पसंद आई थी। अब जिस पल का बेसब्री से सारे फैंस इंतजार कर रहे थे वो खबर सामने आई है।

The family man season 3 को ले कर मिली कुछ अपडेट्स:
हालही के दिनों में जब मनोज बाजपाई से एक मीडिया समूह ने इंटरव्यू में उनकी सीरीज The Family Man को ले कर सवाल किए गए तो उन्होंने बताया-की द फैमिली मेन सीजन 3, 2023 में हमें देखने को मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में कई नए किरदार भी दिखने के संकेत दिए है।
रिपोर्ट्स की माने तो पार्ट 3 में प्रियमणि और शारिब हाशमी नजर आयेंगे, खेर इस बात को अभी ऑफिशियली कहीं नहीं बताया गया है, पर नई कास्ट की कास्टिंग देख कर लगता है की कुछ नया जल्द ही देखने मिलेगा!
खबरों से ये भी बताया जा रहा है की The family man के डायरेक्टर राज निदिमोरू और डीके इन दिनों अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी चल रहे और इसके चलते ही वे लोग इस सीरीज की शूटिंग 2023 में शुरू कर देंगे। खबरों से सुनने में आया है की हमे 3 पार्ट सीरीज का वही से देखने को मिलेगा जहा से 2 पार्ट खत्म हुआ था। फैंस को काफी इंतजार करना होगा एक बार फिर से कुछ धमाके दार देखने के लिए।