स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल। (TNA News Network ) ऋचा चड्ढा बॉलीवुड इंडस्ट्रीज की एक जानी मानी एक्ट्रेस है। हाल ही में उन्होंने अली फज़ल संग शादी रचाई है। बतादे ऋचा चड्ढा अपने खुले विचारो को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार उनका ये खुला विचार उनपर भारी पड़ता दिख रहा है। दरअसल ऋचा ने भारतीय सेना के खिलाफ एक ट्वीट किया जिसकी वजह से वो अब सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल हो रही है। कई सेलेब्स ने भी ऋचा के इस ट्वीट का जवाब उन्हें खरी खोटी सुनाकर दिया जैसे अक्षय कुमार ने और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी इस मानसिकता पर दुःख जताया।

जानकारी अनुसार अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किल अब और बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ गयी है, जिसपर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस को क़ानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
नरोत्तम मिश्रा ने ऋचा चढ़ा को नसीहत देते हुए कहा ‘सेना का सम्मान करना सीखे। रियल लाइफ में और रील लाइफ में अंतर समझे यह सेना है सिनेमा नहीं ‘और आपकी सेना के ऊपर टिप्पड़ी देश के राष्ट्रभक्तो को आहात करने वाली है। कभी माइनस 45% टेम्प्रेचर में रहकर तो देखा हो तब सेना का बलिदान समझ में आएगा।
हालांकि इस ट्वीट के बाद इसपर कार्रवाई की मांग उठते ही ऋचा चड्ढा ने ट्वीट डिलीट कर दिया तो अब देखना ये है की मध्यप्रदेश में हुई शिकायत पर उनके खिलाफ क्या करवाई हो सकती है।