स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी जल्द ही आने वाली अपकमिंग फ़िल्म ‘भोला’ को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। बताया जा रहा है की यह वीडियो उनकी अगली फ़िल्म “भोला “का टीजर है।

यह फ़िल्म का टीजर 3D में मंगलवार को रिलीज होगा। इस वीडियो की क्लिप में हमे अजय देवगन अपने सिर पर भबूत और शिव जी के नाम के साथ एक त्रिशूल लगाए हुए नजर आ रहे है, खबरों के मुताबिक़ इस फ़िल्म को डायरेक्ट करने वाले खुद अजय देवगन ही है। और उनके साथ हमे अन्य कलाकार जैसे तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा भी लीड रोल में नजर आयेंग। यह फ़िल्म एक्शन और एडवेंचर से भरपूर देखने को मिल सकती है।