स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल: (TNA News Network) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इनदिनों फिल्म और टीवी के दिग्गज और मशहूर अभिनेता नीरज भारद्वाज भोपाल के कलुआ खुर्द में वेब सीरीज ‘साज़िश’ की शूटिंग कर रहे है। जो जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसे कर्नल एसएस पटनायक ने प्रोड्यूस किया है। और डायरेक्टर हीरालाल खत्री हैं।
जिसके बारे में नीरज भारद्वाज कहते हैं, ”मैं शहर के मशहूर वकील अभय प्रताप सिंह का किरदार निभा रहा हूं, जो खलनायक शाहबाज खान के भाई को सजा दिलवाता है. उसके बाद शाहबाज खान मेरे परिवार और मुझ पर बहुत जुल्म करता है. कुछ भी करो। उसके बाद साजिश रची जाती है और फिर जो होता है वह अभी भी एक रहस्य है। इसमें मेरी भूमिका अलग है, मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे, और पहले की तरह, मैं निश्चित रूप से दर्शकों के दिल में जगह बना सकूंगा। मेरे प्रदर्शन के साथ दर्शक। ” वैसे नीरज भारद्वाज की जल्द ही मडगांव…ए मर्डर केस नाम से वेब सीरीज आने वाली है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.
वेब सीरीज ‘साज़िश’ के मुख्य कलाकार नीरज भारद्वाज के साथ मुग्धा गोडसे, शाहबाज खान, रजा मुराद, मुस्तख खान और देव मनरिया हैं। इसकी पटकथा और संवाद विनोद वत्स, विकास वशिष्ठ और अजय के हैं। इसके कैमरामैन मनीष व्यास और अमर व्यास हैं,यह जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर आने वाला है।
