GBA सीजन -8 राजधानी भोपाल में होगा आयोजित, कॉम्पिटिशन के विजेता को मिलेगा दुबई जाने का मौका!
स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/भोपाल : (TNA News Network) राजधानी भोपाल में एक बार फिर ग्रैंड ब्यूटी अवॉर्ड (GBA) होगा। इसकी जानकारी जीबीए की डायरेक्टर मोनिका शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस बार जीबीए में देश का सबसे बड़ा ब्राइडल कॉम्पटीशन भी आयोजित होगा। वहीं अवॉर्ड में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्नेहा उल्लाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगी।

टीएनए बॉलीवुड से बातचीत करते हुए जीबीए की डायरेक्टर मोनिक शर्मा ने बताया कि ग्रैंड ब्यूटी अवॉर्ड 2023 सीजन-8 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीबीए के सीजन – 8 में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल शामिल हो रही है। मोनिका शर्मा ने बताया की वे महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा से ही ऐसे ही कार्य करती रही हैं और आगे भी वह महिलाओं को उनकी कला, प्रतिभा के लिए हमेशा मंच देकर प्रोत्साहित करेंगी।

मोनिका शर्मा ने टीएनए को बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं की कला को निखारना और एक मचं देना है। साथ ही इस प्रतियोगिता में फर्स्ट विनर को यानि जीबीए सीज़न-8 के विजेता को दुबई की फ्री यात्रा दी जाएगी।
