स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/भोपाल: (TNA News Network) राजधानी भोपाल की एक्ट्रेस गुंजन लोधी अब फ़िल्म धरनछू में नज़र आने वाली है। अपनी अपकमिंग फ़िल्म धरनछू में, फ़िल्म के मुख्य किरदार में आशुतोष राणा , करण पटेल है। बता दें इससे पहले गुंजन वेब सीरीज़ हैप्पी में सेकंड लीड किरदार में नज़र आईं थी।

टीएनए बॉलीवुड से बातचीत करते हुए गुंजन ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत थियेटर से की थी। दो साल थियेटर करने के बाद गुंजन ने शॉर्ट फ़िल्म और TV शोज़ में काम किया। बता दें वेब सीरीज़ आश्रम थ्री मैं भी गुंजन ने भूमिका निभाई है। हालांकि उनकी एक और अपकमिंग साउथ फ़िल्म ‘द सेफ़ हाउस’ सिनेमाघरों में बहुत जल्द देखने को मिलेगी।

दरअसल गुंजन ने टीएनए को बताया की उनकी अपकमिंग फ़िल्म धरनछू में उनका बेहद अहम किरदार है। उन्होंने पहली बार आशुतोष राणा और करण पटेल के साथ स्क्रीन शेयर किया है। उन्हें अपने आने वाले प्रोजेक्ट से काफ़ी उम्मीदें है।

वहीं उन्होंने अपने किरदार और फ़िल्म की कहानी को लेकर ज्यादा खुलासा न करते हुए कहा कि दर्शकों को फ़िल्म देखने के बाद ही इसका पता चल सकेगा।