स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल: (TNA News Network) – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूरा एक सप्ताह साहित्यक रंग में सरावोर रहेगा। भोपाल में 17 नवंबर से टैगोर अंतर राष्ट्रीय साहित्य और कला उत्सव,’विश्वारंग’ का आयोजन किया जा रहा है।
टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य और कला महोत्सव के निर्देशक ने बताया की भोपाल के रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पहल पर टैगोर विश्व कला और संस्कृति केंद्र तथा वनमाली सृजन पीठ के मुख्य संयोजन से इस उत्सव में भारत सहित दुनिया के 35 देशों के एक हजार से अधिक साहित्यकार और कलाकार शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वरंग में कुल 90 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, सिनेमा, पत्रकारिता और पर्यावरण सहित अनेक विषयों पर चर्चा होगी।

बतादे विश्वरंग का उद्घाटन मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे. इस कार्यक्रम में नीदरलैंड्स, रूस, श्रीलंका, कनाडा, थाईलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूक्रेन, स्पेन, कतर, जापान, पुर्तगाल, केन्या, बुल्गारिया, बांग्लादेश, चीन, डेनमार्क, इंग्लैंड सहित कई देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
विश्वारंग कार्यक्रम एक प्रकार से हिंदी और भारतीय भाषाओं के बीच वैचारिक संवाद तथा सांस्कृतिक आपसदारी का विराट समागम है.
और इस मौके पर ‘अनुवाद कैसे करें’ विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। ‘विश्व कविता प्रस्तुति’ सत्र में प्रसिद्ध लेखिका नासिरा शर्मा अध्यक्षता करेंगी. एल्वेरो मरीन, अमिताभ खरे, लीलाधर मंडलोई, यादवेंद्र, अरविंद घोष आदि विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इसी दिन शाम को भारतीय कविता गोष्ठी विषय पर वरिष्ठ साहित्यकार बालस्वरूप राही, खुर्शीद अकरम, बलराम गुमास्ता, अहमद महफूज, अनुराधा शर्मा, ज्योति चावला, इब्बार रब्बी, संजय कुंदन और नोमान शौक अपने विचार पर रखेंगे।