स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/ भोपाल: (TNA News Network) राजधानी भोपाल न केवल शूटिंग का बड़ा हब बना हुआ है, बल्कि यहाँ के युवा एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए बेहद रुचि रखते हैं। साथ ही कड़ी मेहनत भी करते हैं। इसी कारण शहर के मेहनतकश युवा बड़े और छोटे पर्दे पर नजर आरहे है।

ऐसे ही एक शहर के एक्टर गुलशन शिवानी ने इन दिनों टीवी सीरियल्स के कई शो में अलग-अलग किरदार में अभिनय कर चुके है। टीएनए बॉलीवुड से बातचीत करते हुए गुलशन ने बताया की, सपनों की नगरी मुंबई में उन्होंने 2020 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। गुलशन ने बालाजी टेलिविज़न का शो अपना-अपना और कुमकुम भाग्य जैसे शोज़ में काम किया है। साथ ही हॉटस्टार की वेब सीरीज़ मर्डर मेरी जान में नेगेटिव किरदार में रहे है।


बता दें गुलशन की अपकमिंग फ़िल्म फ़ारिया बहुत जल्द थिएटर्स में नज़र आने वाली हैं। दरअसल फ़ारिया फ़िल्म उनका पहला प्रोजेक्ट है। जो कि अब सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रहा है। फ़ारिया फ़िल्म में गुलशन का सेकेंड लीड किरदार है। उन्होंने बताया कि किरदार बेहद दिलचस्प है। और फ़िल्म देखने के बाद दर्शक भी इसे समझ पाएंगे।


गुलशन ने बताया कि उन्हें अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से काफ़ी उम्मीदें हैं। और वो आगे भी ऐसे ही इंट्रेस्टिंग और पॉज़िटिव प्रोजेक्ट्स मैं काम करना चाहते हैं।