ऑनलाइन वर्कशॉप से फ़ोटोग्राफी की ट्रेंनिग देंगे भोपाल के फोटो जर्नलिस्ट जसप्रीत सिंह।
स्टोरी: शिखा द्विवेदी
भोपाल : (TNA News Network ) आज डिजिटल के दौर में फोटोग्राफ़ी जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण और रोचक अंग बन चुका है। डिजिटल कैमरा के आविष्कार ने फोटोग्राफ़ी को स्टूडियों और पेशेवर लोगों की दुनिया से निकाल कर घर घर तक पहुँचा दिया है। डिजिटल कैमरा की मदद से आज हर कोई बग़ैर किसी ख़ास स्किल के फोटोग्राफ़ी कर सकता है। डिजिटल कैमरा तकनीक ने फोटोग्राफ़ी को बेहद आसान और सर्वसुलभ बना दिया है। आज फ़ोटो तो हर कोई खींच सकता है, लेकिन सही और बेहतरीन क्वालिटी की फ़ोटो खींचने के लिए आज भी कुछ बेसिक स्किल्स ज़रूरी होते है। उन्हीं बेसिक स्किल्स और बारीकियों को समझाने और सिखाने के लिए ऑनलाइन फोटोग्राफ़ी वर्कशॉप लाने वाले हैं जसप्रीत सिंह।

राजधानी भोपाल के युवा फ़ोटो जर्नलिस्ट जसप्रीत सिंह वर्ष 2015 से फोटोग्राफ़ी कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल में भी अपनी फोटोग्राफ़ी से प्रवासी मज़दूरों और बेरोज़गार लोगों की परेशानियां बयां करी थी।
बता दें जसप्रीत सिंह ने कई सेलेब्स के इंटरव्यू भी किए हैं। टीएनए बॉलीवुड से बातचीत के दौरान जसप्रीत ने बताया। की पहले के समय से आज के समय में फोटोग्राफ़ी करना बहुत आसान हो गया है। पहले फोटोग्राफ़ी के लिए रील वाले कैमरे हुआ करते थे। जिससे फ़ोटोग्राफ़र को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ती थी। पर अब डिजिटल का दौर है,जो कि बहुत आसान है। जिसे आज के युवा वर्ग बहुत आसानी से समझ सकता है। जसप्रीत का कहना है कि फोटोग्राफ़ी करने के लिए आज कल मोबाइल और कैमरे में बहुत चलन है। पर कैमरे से फोटोग्राफ़ी करने के लिए बारीकियां समझना बहुत ज़रूरी है। कैमरा में आइएसौ,अपर्चर,स्पीड को ध्यान रखते हुए फोटोग्राफ़ी बहुत बेहतरीन बनती है।जसप्रीत का मानना है, कि एक फ़ोटो हज़ार शब्दों को बयां कर देता है। कई बार लिखित शब्द भी वो नहीं बयां कर पाते जो एक फ़ोटो कह देता है।

जसप्रीत कहते है की फोटो हमें इतिहास बयां करती है। उन्होंने बताया कि आज भी संग्रहालय या अन्य जगह लगी तस्वीरों को देखने लाखों लोग जाते है। स्टेट काल में कैमरे आने के पहले चित्रकला के माध्यम से तस्वीरें बनाई जाती थी। तस्वीरें आज भी उस इतिहास को अपने भीतर समेटे हुए है। इसी तरह आज भी फ़ोटोग्राफी में एक पॉजिटिव विजन की आवश्यकता है।
जसप्रीत ने टीएनए बॉलीवुड को बताया कि वे ऑनलाइन फोटोग्राफ़ी वर्कशॉप उन युवा के लिए करना चाहते हैं। जो फ़ोटो खींचते हैं, फोटोग्राफ़ी तो करते हैं। पर उन्हें अपनी क्लिक की हुई फोटोज को दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में कई प्रकार की फोटोग्राफ़ी जैसे इंडोर फोटोग्राफ़ी,आउटडोर फोटोग्राफ़ी, वाइल्ड लाइफ़ फोटोग्राफ़ी, वेडिंग फोटोग्राफ़ी, स्पोर्ट्स फोटोग्राफ़ी जैसे अनेक फोटोग्राफ़ी के बेसिक रूल्स सिखाए और समझाए जाएंगे साथ ही हर फ़ील्ड के फोटोग्राफर्स क्लास लेंगे।
