स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड के हैंडसम बैचलर सिद्धार्थ मल्होत्रा (siddharth malhotra) और बॉलीवुड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है, दोनो की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद भी करते है। और अब जल्द ही हमें इस कपल की शादी की शहनाइयां सुनने मिल सकती है।

खबरों की माने तो कियारा और सिद्धार्थ ने अपने शादी की लोकेशन चंडीगढ़ में द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिजॉर्ट को बुक किया है, इससे पहले वे गोवा में शादी का प्लान कर रहे थे मगर सिद्धार्थ की पंजाबी फैमिली के चलते ये हो न सका पर अब दोनो ने चंडीगढ़ को अपनी शानदार शादी के लिए बुक कर लिया है। बता दे की राज कुमार राव और उनकी बीवी पत्रलेखा ने भी इसी रिजॉर्ट में साथ फेरे लिए थे, और आज एक और बेहद ही खूबसूरत कपल कियारा और सिद्धार्थ भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे है!
