स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) इन दिनों कृति सेनन (Kriti sanon) और वरुण धवन (varun Dhawan) अपनी फ़िल्म भेड़िया को ले कर जोरो शोरो से प्रोमोशन में लगे हुए है, इनकी फ़िल्म 25 नवंबर को सिनेमा घरों मे रिलीज होने जा रही है।
प्रोमोशन के चलते कृति और वरुण सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी फ़िल्म भेड़िया को प्रमोट करने गए, वहीं उन्होंने सलमान खान और बाकी शो के कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की। इसी बीच सलमान खान ने वरुण के पापा बनने को लेकर बात कह दी, हालांकि यह बात सलमान खान ने मजाक में ही कही हो पर वरुण के फैंस को लगता है। की वरुण और उनकी पत्नी नताशा बाकी कपल सोनम, आलिया और बिपाशा की तरह जल्द ही एक खुश खबरी सुनाने वाले है, सारे फैंस अब बस इसी गुड न्यूज के इंतजार में है। खेर इस बात की सच्चाई तो अब हमे सही वक्त पर वरुण और नताशा ही बता सकते है?
