स्टोरी: शिखा द्विवेदी
भोपाल:(TNA News Network) फ़िल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए एक मेहनत भरा रास्ता है, थियेटर का और थियेटर में काम के बाद एक्टिंग में जो निखार आता है वो फ़िल्मी दुनिया में एक कलाकार को फर्श से अर्श तक लेकर जाता है। इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवा भी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए थियेटर का हिस्सा बन रहे है। वहीं फिल्मी हस्तियां भी यह मानती है, कि थियेटर से अभिनय की बारीकियों को बेहतर तरीके से सीख कर थियेटर के रास्ते फ़िल्म इंडस्ट्रीज में जाना आसान है। इन्हीं युवा कलाकारों में से एक भोपाल शहर की थियेटर की दुनिया में संघर्ष कर रही एक कलाकार जो 50- से भी ज़्यादा थिएटर्स शोज़ कर चुकी है।

शहर की नीलिमा रावल जिन्होंने बचपन से एक सपना देखा था एक्ट्रेस बनने का आज वो अपने सपनों को एक राह देते हुए आगे बढ़ रही है। टीएनए बॉलीवुड से बात करते हुए नीलिमा ने बताया की वह एक मॉडल और थियेटर आर्टिस्ट हैं। जो कई सारे नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं। और उनका आगे का एक्टिंग संघर्ष भी जारी है। साथ ही वो एक शिक्षिका भी हैं जो न केवल अपने सपनों को उड़ान देना चाहती है। बल्कि औरों के सपनों को भी शिक्षा की राह दिखा रही है।

हालांकि नीलिमा ने अभी तक किसी भी वेब सीरीज़ या फ़िल्म के लिए ऑडिशन नहीं दिया है। पर वह बहुत जल्द फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्रीज में अपने करियर की शुरुआत करना चाहती है।