स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) सानिया मिर्जा भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों काफी चर्चा में आ रहे है, खबरों के मुताबिक ये दोनो कपल अब साथ नहीं रहेंगे। इस बात की पुष्टि खुद उनके करीबी दोस्तों ने और पाकिस्तान की मीडिया ने की है। हम इस रिपोर्ट में उनके तलाक की बजह आपको बताएंगे!

इतने सालो से इतना खूबसूरत रिश्ता आखिर क्यूं टूटने जा रहा है, खबरों के अनुसार पाकिस्तानी एक मॉडल और एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ शोएब मलिक की तस्वीर काफी तेजी से वायरल की जा रही है। अंदाजा यही लगाया जा रहा है की शोएब के अफेयर आयशा उमर के साथ है, जिसके चलते सानिया मिर्जा से उनके इतने सालों का रिश्ता अब नहीं रहा।
दोनो के करीबी दोस्त ने इस बात का साफ-साफ एलान कर दिया है, की उन दोनो के बीच सब फाइनल हो चुका है। वे अब साथ नहीं रहेंगे। इसी बीच सानिया ने जब अपने अकाउंट से उनकी तस्वीर शेयर की तो पाकिस्तानी फैंस की तरफ़ से उन्हे काफी सपोर्ट मिल रहा है। सब उनके इस फैसले से सहमत है, उनके फैंस उनके साथ है। यह बात खुद उनके फैंस ने कही है।
