स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) जो की एक मॉडल और एक्ट्रेस दोनो है, उर्वशी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है, हमेशा अपनी खूबसूरत पिक्चर्स पोस्ट करके सभी फैंस से शेयर करती है।
इन दिनों खबर है की उर्वशी अपने अगले प्रोजेक्ट एक साउथ मूवी “वाल्टेयर विराया”(waltair veeraya) में दिखेंगी। साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ उर्वशी दिखेंगी, उर्वशी ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ पिक्चर पोस्ट कर एक बेहद अच्छा नोट भी लिखा है।

जिस पिक्चर को उर्वशी ने पोस्ट किया है उसमें वे दोनो साथ बहुत ही अच्छे लग रहे है, साझा की गई फोटो में चिरंजीवी ने एक व्हाइट कलर का टी शर्ट और ग्रे कलर की जींस में है। वहीं उर्वशी ने रेड कलर का शर्ट और पिंक कलर की जींस पहनी और दोनो साथ में पोज करते हुए स्माइल कर रहे है उर्वशी हमेशा की तरह काफी सुंदर नजर आ रही है।