अंतिम दर्शन के लिए के लिए इक्क्ठा हुए सितारे।
रिपोर्ट: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, शुक्रवार TV जगत के मशहूर कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की अचानक मौत से सभी हैरान है, आज सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
सिद्धांत के जिम के दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए उनके कुछ आखरी बीते समय का हाल बताया। उन्होंने बताया की 11 नवंबर को जब सिद्धांत जिम आए तब उन्हें सिर में काफी दर्द हो रहा था, उनकी हालत देखते हुए उनके ट्रेनर ने उन्हें आज वर्कआउट नहीं करने की सलाह दी, इसके बाद सिद्धांत एक बेंच पर जा कर बैठ गए की तभी उनकी तबियत एक दम से बिगड़ने लगी और वे बेहोश होते ही बेंच से गिर गए।
सिद्धांत को ऐसे देख सभी घबरा कर उन्हे पास के अस्पताल कोकिला बेन ले गए, वहा पूरी जांच होने के बाद सिद्धांत को मृत घोषित कर दिया गया। सिद्धांत के दोस्त ने कहा की वे काफी फिटनेस फ्रीक थे इसलिए वे अपना काफी समय जिम में बिताया करते थे।

सिद्धांत ने कई मशहूर सीरियल जैसे कसोटी जिंदगी की,दिल माने ना, ममता, जमीन से आसमान तक, विरोध, भाग्यविधाता , क्या दिल मे है, ग्रहस्ती में काम किया है। सिद्धांत की सबसे अच्छी दोस्त विश्वप्रीत कौर ने बताया की कुछ समय से वे किसी तनाव मे थे उन्होंने सिद्धांत को सलाह देते हुए कहा की वे योग करे इससे उन्हें तनाव से छूटने में हेल्प मिलेगी।
विवेक अग्निहोत्री का कहना है की इस तरह से बिना किसी मेडिकल सलाह के बॉडी बनाना खतरनाक है। विवेक अग्निहोत्री ने इसका जिम्मेदार इंस्टाग्राम को ठहराते हुए कहा की, की लोग इंस्टाग्राम की वजह से याने सोशल मीडिया या सोशल वर्ल्ड में अच्छा दिखने के लिए अपनी जान का रिस्क ले रहे है और इसे हमे रोकना होगा। डॉक्टर्स का भी कहना है की सामान्य वर्कआउट भी जो करते है उन्हे भी काफी ध्यान रखने की जरूरत होती है।
