स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म ऊंचाई (uunchai) जो की रज बड़जात्या के निर्देशन मे बनी है। आज सिनेमाघरों मे लग चुकी है। फ़िल्म में बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार हमें दिखेंगे।

फ़िल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में की गई जिसमें B-town के सारे सितारे नजर आए, यह फ़िल्म हमें दोस्ती की कहानी पर आधारित है। बॉलीवुड के सारे सितारों की तरफ़ से इस फ़िल्म ने कई तारीफे बटोर ली है। फ़िल्म तारीफ चारों तरफ है। बॉलीवुड सितारे अपने-अपने सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म की तरीफो के पुल बांधते हुए नहीं थक रहे है।
रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से सभी किरदारों की तारीफ करते हुए एक बेहद प्यारा सा ट्वीट भी किया है, और फ़िल्म को देखने के बाद की अपनी भावनाएं भी बताई है।
