रिपोर्ट: साक्षी द्विवेदी
भोपाल: (TNA News Network) राजधानी भोपाल में अरीना ग्रुप और अपना भोपाल की संयुक्त आयोजन में ‘श्रृंगार’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम 13 नंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें मध्यप्रदेश के अलग-अलग जगह से मेकअप और फैशन की फील्ड से जुड़ी महिलाएं शामिल होंगी।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम कैपिटल मॉल में किया जाना है। और इसमें विशेष रूप से महिलाओ को आगे रखा गया है । अरीना ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मॉडल्स ,मेकअप आर्टिस्ट और ड्रेस डिज़ाइनरस को ये मंच दिया जायेगा ताकि वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सके।
इवेंट में थीम बेस्ड मेकअप प्रदर्शित किया जायेगा और थीम बेस्ड वॉक होगी जिसमें मॉडल्स एक ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आएगी जैसे की ब्राइडल लुक , हल्दी मेहँदी लुक , कॉकटेल पार्टी लुक इसमें ही वो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। और साथ ही साथ डिज़ाइनर्स अपने न्यू कलेक्शंस को अपनी मॉडल्स के साथ प्रस्तुत करेंगी।

कार्यक्रम में 18 साल से 40 साल उम्र तक की गृहणियों ने पार्टिसिपेट किया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगी। वहीं कार्यक्रम को लेकर ग्रूमिंग क्लासेस गुरुवार से ही शुरू हो चुकी है। इवेंट 13 नवंबर को कैपिटल मॉल में आयोजित होगा।