सोनी टीवी पर 10 नबंवर को होगा शो का प्रसारण:
स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल: (TNA News Network) – कौन बनेगा करोड़पति सीजन -14 (KBC) में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर सागर के रहने वाले भूपेंद्र ने इतिहास बना दिया।
जानकारी के मुताबिक एमपी के सागर मूल से अबतक कोई इस हॉट सीट पर नहीं बैठ पाया था। भूपेंद्र सागर जिले के खुरई तहसील के एक छोटे से गांव खेजरा इज़्ज़त के न सिर्फ ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ में हॉट सीट तक पहुंचे बल्कि एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गए।

भूपेंद्र बीते एक हफ्ते से मुंबई में थे और केबीसी के कम्पटीशन की एक-एक सीढ़ी चढ़कर मंगलवार को आखिर कार उनका सपना पूरा हो गया। उनके एपिसोड की रिकॉर्डिंग पूरी होगयी है। भूपेंद्र के अनुसार इसका प्रसारण आगामी 10 नवंबर को सोनी टीवी पर किया जायेगा। भूपेंद्र के अनुसार वे जब 10 साल के थे तबसे ही केबीसी देखते आ रहे है। आज ईश्वर ने उनकी ख्वाहिश पूरी करदी।
फिल्मजगत ,और सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन के सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में आज पहली दफा सागर जिले का मूल निवासी पहुंच गया है। सोमवार शाम तक रिकॉर्ड हुए केबीसी के बाद वे उम्मीद छोड़ चुके थे। मंगलवार को उनकी किस्मत ने साथ दिया और वो हॉटसीट पर पहुंच गए।

भूपेंद्र ने शो से जुडी बात और शो में पूछे गए सवाल को लेकर कहा की शो का नियम है की हम शो प्रसारित होने से पहले कोई जानकारी नहीं दे सकते है। इस सम्बन्ध में शो व सोनी टीवी के सख्त नियम है। भूपेंद्र वर्तमान में गुजरात के दाहोद में कृषि विभाग में कार्यकर्ता है। भूपेंद्र ने इस शो में आने के लिए बहुत तैयारी भी की थी। अब देखना ये है की भूपेंद्र 1 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं।
