स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/ भोपाल: (TNA News Network) बॉलीवुड एक्टर ऑन स्क्रीन कपल वरुण धवन, कृति सनन एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी आगामी फ़िल्म भेड़िया का टीज़र लॉन्च हो गया है। वरुण धवन ने हाल ही में मनोरंजन जगत में अपने 10 साल पूरे किए और इसी ख़ुशी में उन्होंने अपने फ़ैन्स के लिए अपनी नई फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया।
बता दें वरुण धवन बहुप्रतीक्षित फ़िल्म भेड़िया में एक अलग ही अंदाज़ में देखने को मिलेंगे। वरूण का ये अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन के सोने से होती है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कृति के साथ उनके दोस्त उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन डरते भी है। हालाँकि ट्रेलर में मज़ेदार डायलॉग है, कॉमेडी है। फ़िल्म में आपको काफ़ी मज़ेदार सीन देखने को मिलने वाला है। आप देखेंगे कि कैसे वरुण इच्छाधारी भेड़िया बन सब का दिल जीतेंगे। वहीं फ़िल्म में मोगली का आईकॉनिक सॉन्ग जंगल-जंगल बात चली है भी सुनने को मिलेगा।

फ़िल्म का टीज़र काफ़ी समय पहले ही रिलीज़ हो चुका था। टीज़र में सभी अभिनेता एक अलग अंदाज़ में देखने को मिले बता दें टीज़र की शुरुआत घने जंगलों के साथ होती है। जिसमें एक ख़ूँख़ार भेड़िया को भी दिखाया जाता है। उसके बाद टीज़र में एक काफ़ी डरावना मंजर भी देखने को मिला। इसके अलावा कुछ सेकेंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो में दमदार वीएफएक्स की झलक भी देखने को मिल रही है। टीज़र को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं।
हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ‘स्त्री’ के बाद अब अमर कौशिक एक और अनोखी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। इस फ़िल्म के ज़रिए वह क्रियेचर कॉमेडी का नया जॉनर लोगों के सामने पेश करने जा रहे हैं। फ़िल्म की बात करें तो भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फ़िल्म में बतौर मुख्य कलाकार के तौर पर वरुण धवन और कृति सनन नज़र आएंगे।
