स्टोरी: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई:(TNA News Network) बीजटाऊन के चहेते कपल रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और जिनेलिया डिसूजा (Genelia Desouza) दोनो बहुत सालों बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले है। इसके चलते सुनने मे आया है की इनकी मूवी मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) की रीलीज डेट को आगे कर दिया गया है।
11 नवंबर को होने वाली फ़िल्म अब अचानक से 18 नवंबर को रीलीज होगी। इससे लोगों का यह कहना है की क्या रितेश अजय से मुकाबला करना चाहते है? बता दे की जहां अजय देवगन की दृश्यम 2 जिसे लोगो से बेहद प्यार मिला है वो भी 18 नवंबर को ही रिलीज होगी।

रितेश देशमुख दिखेंगे प्रेग्नेंट मेन Pregnant Man की भूमिका में :
रितेश देशमुख की आने वाली फ़िल्म मिस्टर मम्मी में रितेश एक प्रेग्नेंट आदमी के किरदार में दिखेंगे, उन्ही की साथ उनकी असल ज़िंदगी मे उनकी वाइफ जिनेलिया भी लीड रोल में प्रेग्नेंट लेडी के किरदार में दिखेंगी। खबरों की माने तो फिल्म 11 को रीलीज होने वाली थी पर अब यह 18 नवंबर को सिनेमाघरों मे लगेगी।b-town के ये दोनो कपल पूरे 10 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले है, यह दोनो पर्दे पर कुछ साल पहले आई एक बहुत ही प्यारी लव स्टोरी”तेरे नाल लव हो गया”2012 मे दिखे थे। हाल ही में दोनो ने एक मराठी फिल्म” वेड”भी की है, जिनेलिया ने कुछ दिन पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी फ़िल्म का पहला लुक आउट किया है, और बताया है की रितेश यह पहली फ़िल्म है जिसे वे डायरेक्ट कर रहे है, और यह जिनेलिया की पहली मराठी फिल्म है। जिससे वह डेब्यू करने जा रही है।
अजय देवगन की दृश्यम 2, 18 नवंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, इस फ़िल्म में हम अजय देवगन के साथ साथ तब्बू, श्रिया सरन, लीड रोल में अक्षय खन्ना नजर आयेंगे। फिलहाल अजय अपनी इसी फिल्म के प्रोमोशन में काफी बिजी है। दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक है। यह 2015 मे आई दृश्यम का सीक्वल है।
