स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/ भोपाल : (TNA News Network) बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान जिन्होंने पिछले 30 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है। वह जल्द ही “पठान” के रूप में अपने फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं। जी हाँ बॉलीवुड किंग शाहरुख़ ख़ान के 57 वे बर्थडे पर यानी 2 नवंबर को यशराज फ़िल्म ने उनकी आगामी फ़िल्म “पठान” का धमाकेदार टीज़र लॉन्च कर दिया है। लंबे समय के इंतज़ार के बाद फ़ैन्स टीज़र को देख बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें इस टीज़र में शाहरुख़ ख़ान के अलावा दीपिका पादुकोन और जॉन अब्राहम की झलक देखने को मिली है। इस टीज़र में धमाकेदार एक्शन सीन्स के साथ धमाकेदार डायलॉग्स भी देखने को मिले है। वहीं टीज़र लॉन्च होने के बाद ट्विटर पर #pathaan और #shahrukhkhan जैसे हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे हैं।

बता दें वॉर फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पठान डायरेक्ट की है। जो कि 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हो रही है। पठान के टीज़र की शुरुआत खून से लथपथ शाहरुख़ ख़ान से होती है। जहाँ पीछे से आवाज़ आती है कि तीन साल हो चुके हैं ये भी नहीं पता कि पठान ज़िंदा भी है की नहीं? फिर क्या… पठान की एंट्री होती है और वह कहते हैं, ‘पठान ज़िंदा है, अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लो, मौसम बिगड़ने वाला है… ‘ ऐसे धमाकेदार डायलॉग के साथ पठान का टीज़र देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

हालांकि टीज़र को देख ये साफ़ हो गया है कि, पठान में लीड हीरो शाहरुख़ ख़ान तो वहीं विलेन की भूमिका में जॉन अब्राहम हैं। फ़िल्म में दोनों की ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी और इसका सुबूत मेकर्स ने इस छोटी सी टीज़र में दे दी है। इस टीज़र को देख ऑडियंस कह रही है कि ये तो बस शुरुआत है ट्रेलर और फ़िल्म में क्या कहर होगा वो देखने के लिए बेहद एक्साइटिड होगा।