स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई / भोपाल (TNA News Network) भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कई भाषाओ में काम किया है। हालांकि वो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार है। और दक्षिड़ भारतीय फिल्मों में भी रवि ने अपनी अदाकारी और हुनर का एक अलग ही परिचय दिया है। और अब रवि किशन एक पहली पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे है , जो अभी भोजपुरी भाषा में बन रही है। रवि किशन ने सोमवार को ‘महादेव का गोरखपुर’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया।

इस पोस्टर में रवि एक साधु के गेटअप में हाथ में त्रिशूल थामे दिख रहे है। और पास में नंदी को दिखाया गया है। पृष्ठभूमि में भगवान् शंकर की मुखकृति नज़र आ रही है। फिल्म का शीषर्क ‘महादेव का गोरखपुर’ है और इसका निर्देशन राजेश मोहन कर रहे है। यह भोजपुरी फिल्म हिंदी के अलावा तमिल , तेलगु , मलयालम ,कन्नड़ भाषाओ में भी 2023 में रिलीज़ होगी रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा – “भोजपुर से अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म जो 6 भाषाओ में रिलीज़ होगी फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज़ करके बहुत प्रसन्ता हो रही है। आपका सपोर्ट और आशीर्वाद चाहिए ” हर हर महादेव।

बतादें इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर उत्तरप्रदेश में शुरू हो चुकी है। श्री नारायण ने फिल्म लिखी है। रवि किशन गोरखपुर से भाजपा के सांसद भी है। उन्होंने पहले भी कई हिंदी फिल्मो में काम किया है। और 1999 तमिल सिनेमा में डेब्यू किया , अपनी नयी सदी की शुरुआत में रवि भोजपुरी सिनेमा की तरफ मुखातिब हुए और फिर धीरे-धीरे ऐसे ही उनकी फिल्मो की संख्या बढ़ती गयी और अब तो रवि किशन ओटीटी प्लेटफार्म पे भी काफी सक्रीय है।
नेटफ्लीक्स की अपकमिंग वेबसेरीज़ “खाकी – दा बिहार चैप्टर ” में वो एक अहम् किरदार में दिखाई देंगे। यह सीरीज़ 25 नवंबर को स्ट्रीम की जा रही है।