भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की कोई भी फिल्म हो वो सब सुपरहिट ही होती है। ऐसी ही उनकी एक सुपरहिट फिल्म दबंग 4 के जल्दी आने की खबर मिली है।

फिल्म कि धमाकेदार सफलता के बाद हमे उसके दो और पार्ट देखने को मिले, जबकि तीसरा पार्ट सलमान के फैंस को इतना खुश नही कर पाया, जितना लोग पहले और दूसरे पार्ट से खुश हुए। पर सलमान अपने फैंस को निराश कहा होने देते है फैंस डिमांड और सलमान की बेहतरीन एक्टिंग को पसंद करते हुए, हर तरफ Dabang 4 के आने की खबरे उड़ी हुई है। इसमें कोई शक नहीं है कि सलमान के फैंस उन्हें कितना पसंद करते है वे सब dabang 4 का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे मे Arbaz Khan (एक्टर और डायरेक्टर) ने एलान किया कर दिया है। दबंग 4 को लेकर अरबाज़ खान ने कुछ अपडेट्स और कुछ बाते भी फिल्म से संबंधित बताई है।
अरबाज खान का कहना है कि कुछ टाइम से वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट एक Web Series Tanav (तनाव) में काफी व्यस्त है, इस सीरीज में अरबाज हमे काफी दमदार किरदार में नजर आएंगे। सीरीज में हमे मानव विज, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा और जहरीना वहाब यह कलाकार भी नजर आएंगे, यह सीरीज एक इजराइल नाटक “फोदा”का हिंदी रीमेक है, सोनी लिव पर यह फिल्म 11 नवंबर को रीलीज होने जा रही है, इसके निर्देशक सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण के निर्देश में बनाई गई है।
दबंग 4 के दिए अपडेट्स
अरबाज़ का कहना है कि दबंग 4 को लाने मे उतना वक्त नहीं लगने वाला है जितना कि फैंस को दबंग 3 और 4 का करना पड़ा है, लेकिन इसके लिए सलमान को अपने अभी के प्रोजेक्ट्स से फ्री होना पड़ेगा। अभी दोनो के कुछ अपने कमिटमेंट्स के चलते बिजी है। पर जल्द ही वे दबंग 4 के लिए काम में लगने वाले है, यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब रही है।