स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/ भोपालः (TNA News Network)
मध्यप्रदेश की राजधानी और झीलों के खूबसूरत शहर भोपाल फ़िल्म निर्देशकों को हमेशा से लुभाता रहा है। मध्यप्रदेश के भोपाल सहित अन्य जगहों पर लंबे समय से बॉलीवुड की फ़िल्म और वेब सीरीज का शूट हब बन चुका है। यहां की ख़ूबसूरती, शांत वातावरण और मौसम को देखते हुए, आए दिन किसी न किसी फ़िल्म की शूटिंग होती ही रहती है। हाल ही में डायरेक्टर सौरभ वर्मा द्वारा निर्देशित थ्रिल वेब सीरीज़ ‘तिवारी’ की शूटिंग भोपाल में चल रही है। बता दें उर्मिला मातोंडकर ‘तिवारी’ वेब सीरीज से काफ़ी लंबे समय बाद अपना कमबैक डेब्यू ओटीटी (OTT) पर देने जा रही है।

हिन्दी सिनेमा जगत में एक अभिनेत्री के तौर पर उर्मिला मातोंडकर ने एक अपनी अलग पहचान बनायी है। एक बाल कलाकार से लेकर एक लीड हीरोइन बनने तक उन्होंने ढेरों फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फ़ैन्स का दिल जीता है। उर्मिला मातोंडकर के फ़ैन्स के लिए बेहद ही एक्ससिटिंग ख़बर है। उनकी एक्टिंग की दुनिया में वापसी हो रही है। बता दें यह एक स्मॉल टाउन बेस्ट सीरीज़ है, जिसमें एक माँ बेटी की इमोशनल कहानी को दिखाया जाएगा। हाल ही में ‘तिवारी’ का पहला पोस्टर सामने आया। जिसमें उर्मिला मातोंडकर ज़ख़्मी हालात में नज़र आ रही है,मगर उनका तेवर एक्शन से भरा हुआ है। उनका लुक काफ़ी इंप्रेसिव है और पोस्टर को देखने से लग रहा है कि वो एक बार फिर अपने फेंस को अपनी एक्टिंग से चौंकाने आ रही है। पोस्टर पर एक दमदार लाइन मैं लिखी है, “इस बार आख़िरी खड़ा होने वाला पुरुष एक महिला होगी”