स्टोरी: शिखा द्विवेदी
मुंबई/ भोपाल : (TNA News Network) सपनो के शहर मुंबई के बॉलीवुड के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भाईभतीजावाद (Nepotism) पनपने लगा है! शहर के एक्टर शरद बाजपेयी ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा की इससे शहर के अन्य कलाकार भी पीड़ित हुए है। फिलहाल शरद जल्द ही अमेजन प्राइम के एक्शन रिएक्शन के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।

हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज़ शिक्षा मंडल में शरद बाजपाई ने काम किया है। हालांकि उनका कहना है कि इस सीजन में उनका किरदार बहुत ही कम है। पर अगले सीज़न में उनके किरदार में अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
टीएनए बॉलीवुड से बातचीत करते हुए शरद बाजपेयी ने बताया कि एक्टिंग उनका सपना था। उन्होंने बताया कि वो ट्रेन में एक बार इंदौर से भोपाल की यात्रा कर रहे थे। उनके साथ बैठे पैसेंजर ने उन्हें अपने वीडियो दिखाएं जिसमें उन्होंने राजनीति, आरक्षण जैसी फ़िल्मों में काम किया था। जिसे देख उन्हें लगा कि शायद वे भी फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बना सकते है। उन्होंने बताया कि कॉलेज का फ़ेस आने वाला था। ऐसे में उन्होंने एक्टिंग के लिए ट्राय करने का सोचा। शरद बताते है कि पहली बार उन्हें सत्याग्रह फ़िल्म में क्राउड मेम्बर कास्ट किया गया था। इसके बाद उन्होंने ऑडिशन दिए पर सफलता नही मिली।


शरद ने हमें बताया कि वह 2012 से एक्टिंग की फ़ील्ड में काम कर रहे हैं। शरद को एक्टिंग की बारीकियां सीखने थीं जिसके लिए उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया। 2015 से शरद ने अपना प्रोफ़ेशनल करियर एक्टिंग में बना लिया। इस बीच उन्होंने थियेटर के 30 से 40 नाटकों में काम किया है। रिपीट शोज़ क़रीब सौ से भी ज़्यादा किये है।
थियेटर जॉइन करने के तीन साल बाद शरद ने ऑडिशन देना शुरू किया था। ऑडिशन के दौरान सबसे पहला मौका उन्हें सरकार के विज्ञापनों में मिला उसके बाद शरद को राजकुमार राव की फ़िल्म इस्त्री और संजू में उन्हें काम मिला। शरद ने ज़्यादातर टेलिविज़न इंडस्ट्री में काम किया है। क्राइम अलर्ट, सावधान इंडिया ,मौक़ा-ए-वारदात जैसे तमाम शोज़ में शरद ने पुलिस के किरदार में दिखाई दिए।

शरद ने टीएनए बॉलीवुड को बताया कि उन्हें एक वेब सीरीज में बेहद अच्छा किरदार मिल था। जिसे उनसे छीन लिया गया। शरद का आरोप है कि नेपोटिज्म के चलते वह किरदार किसी और को दे दिया गया। उन्होंने बताया की पिछले लंबे समय से वे पुलिस का ही किरदार निभाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह एक ही किरदार रह रहकर थक चुके थे शरद अब इस किरदार से बाहर निकलना चाहते थे।
शरद ने बताया कि वह अब दूसरे तरह के किरदारों में खुद को देखना चाहते थे।
शरद ने बताया कि हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई शिक्षा मंडल में उनका किरदार बेहद ही अच्छा किरदार है। और आगे के सीज़न में उनकी अहम भूमिका देखने को मिलेगी!शरद ने बताया उनका अपकमिंग फ़िल्म एक्शन रिएक्शन अमेज़न प्राइम पर जल्द आरही है।



