भोपाल/मुंबई:(TNA News Network) “द केरला स्टोरी”का टीजर रिलीज हो चुका है। बॉलीवुड में फिल्में बड़े पर्दे पर आने से पहले ही विवादों में घिर जाती है। ऐसे ही एक फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जो कि 30 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है उसके टीजर के रिलीज होते ही फिल्म विवादों में घिर गई है।
फ़िल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन है। इस फिल्म कि एक्ट्रेस अदा शर्मा के इस फिल्म को कई जगहों पर पसंद तो किया गया पर कुछ प्रसंगों के चलते अब उनकी यह फिल्म मुश्किलों में दिख रही है, क्योंकि द केरला स्टोरी के टीजर रिलीजिंग के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है।
द केरला स्टोरी के टीजर को देखते हुए साफ जाहिर हो रहा है। कि इस फिल्म वह हालात को दिखाया गया है जो वहां की लड़कियों के साथ हुए है। इसके साथ यह भी इस कहानी में बताया जाएगा कि कैसे एक आम लड़की को आतंक की ओर बढ़ाया जाता है। और मजबूर किया जाता है, यह कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। खेर इस फ़िल्म की कहानी का असली मुद्दा केरल है जिसके चलते यह विवादों में है।
टीजर के शुरुआती कुछ सीन में एक्ट्रेस हमे एक विशेष समुदाय के लिबाज़ में नज़र आती है। जो बुर्खे को हटा सामने आ कर कहती है, कि में नर्स बनना चाहती थी सबकी सेवा करना चाहती थी, पर अब वो एक ISIS टेररिस्ट है। जिसका नाम फातिमा है जो अफगानिस्तान जेल में है, मेरी तरह कई लड़कियां और है। टीजर आउट होते ही सोशल मीडिया पर बवाल कट रहा है। लोगो का कहना है कि इस फिल्म के चलते केरला बदनाम हो रहा है।