मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं।हाल ही उन्होंने एक बार फिर प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

बिपाशा बसु ने एक्टर करण ग्रोवर के साथ शादी की थी।दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अक्सर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं। वहीं जब से कपल को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज मिली है। उनका प्यार और ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। करण बिपाशा का पहले से भी ज्यादा ध्यान रखने लगे हैं।

वहीं अब बिपाशा एक बार फिर गोल्डन ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई हैं। इस तस्वीर में बिपाशा काफी सेक्सी लग रही हैं। वहीं इससे पहले भी वो अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर चुकी हैं। जिसमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं।

