स्टोरी: भूमि गायकवाड
मुंबई/भोपाल: (TNA News Network) मध्यप्रदेश के शहडोल के रहने वाले आर कृष्णन सिंह बॉलीवुड मूवी “थाई मसाज” में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर मंगेश हडावले ने किया है। फ़िल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कृष्णन इसके पहले कुछ सीरियल, विज्ञापनों में भी काम कर चुके है और अब वे “थाई मसाज” मूवी में नाई के किरदार में नजर आएंगे।

टीएनए बॉलीवुड से बात करते हुए आर कृष्णन ने अपने करियर में बीते संघर्ष के किस्से साझा किए। उन्होंने बताया की 2012 में एक्टिंग सीखने की शुरुआत राजधानी भोपाल के “द राइजिंग सोसायटी आर्ट एंड कल्चर ग्रुप से उन्होंने की थी जहा उन्होंने 3 साल थियेटर किया, उसके बाद वे 2015 में मायानगरी मुंबई पहुचें। कृष्णन बताते है कि उन्हें तमाम जगह ऑडिशन देने के बाद पहला काम मौका-ए-वारदात सीरियल में मिला और इसी सीरियल से उनका एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू हुआ। उसके बाद 2017 में उन्हें एक और सीरियल साम दाम दण्ड भेद में काम करने मौका मिला।


कृष्णन ने बताया कि इसी दौरान कोरोना महामारी के चलते उन्हें सरकारी विज्ञापन मिले जिसमें उन्होंने काम किया। कृष्णन अपने बचपन के क़िस्सों को याद कर बताते है: कि उन्होंने अपना स्कूल गुडवा से किया है, अपने स्कूल के समय से ही वे अपने अंदर कलाकार बनने की रुचि रखते थे। उन्हें शायरियां बोलने का भी शोक था, पर उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह एक दिन सपनों के शहर मुंबई में बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करेंगे।
कृष्णन ने बताया कि उनके सहयोगी और उनके दोस्त आयुष तिवारी ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। आयुष एक्टिंग कास्टिंग में है उनके सहयोग से ही आज उन्हें यह मौका मिल पाया है। कृष्णन इस फ़िल्म में दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया) के साथ एक नाई की भूमिका में नजर आएंगे।

थाई मसाज एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मंगेश हडावले द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्माता इम्तियाज अली हैं। फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, गजराज राव और राजपाल यादव, मुख्य भूमिका में दिखाई देंगें।