स्टोरी: शिखा द्विवेदी
भोपाल/ मुंबई: (TNA News Network ) बॉलीवुड में यूँ तो आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है। और ऐसे में विदेशों में मनाया जाने वाला फेस्टिवल हेलोवीन डे अब भारत के भी चलन में आ गया है। बीते दिन ओरहान अवात्रामणि ने हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें बॉलीवुड के स्टार किड्स ने शिरकत की थी। बता दे ओरहान अवात्रामणि एक एक्टिविस्ट हैं। उनके इस पार्टी में आर्यन ख़ान से लेकर सारा अली ख़ान,जाह्नवी कपूर ,अनाया पांडेय, जॉर्जिया समेत कई स्टार किड शामिल हुए।
हेलोवीन का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग़ में डरावनी तस्वीरें उभरने लगती है। पश्चमी देशों का एक त्योहार होता है। जिसे हर साल अक्टूबर के आख़िरी रविवार को मनाते हैं। इस बार यह 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हैलोइन को ज़्यादातर अमेरिका, इंग्लैड और यूरोपीय देशों में मनाया जाता है। लेकिन इसकी शुरूआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी। पर अब धीरे धीरे भारत में भी इस त्योहार का चलन शुरू हो गया है। बता दें ख़ासकर बॉलीवुड सेलेब्स हैलोवीन पार्थिव को सेलिब्रेट करते हैं।

ब्लैक ड्रेस में जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का हेलोवीन लुक काफ़ी ख़ास था। ब्लैक वन पीस आउटफ़िट में नज़र आईं साथ ही डार्क लिपशेड और खुले बालों के साथ पूरा किया अपना लुक।

ख़ास लुक में अनाया पांडेय
अनाया पांडे ने पार्टी में करीना कपूर के ‘पू’ कैरेक्टर को कॉपी करते हुए पिंक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहने दिखाई दी।

जॉर्जिया एंड्रियानी का हॉट लुक
अरबाज़ ख़ान की गर्लफ्रैंड जॉर्जिया एंड्रियानी का हेलोवीन लुक काफ़ी शानदार और बोल्ड था| ब्लैक ड्रेस और डार्क मेकअप के साथ काफ़ी ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आ रही थी जॉर्जिया एंड्रियानी। उन का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

सारा अली ख़ान का बोल्ड हेलोवीन लुक
सारा अली ख़ान ने हेलोवीन पार्टी के लिए मिनी ड्रेस और शिमरी टॉप में बेहद बेहतरीन लुक में शिरकत करने के लिए पहुँची। उन्होंने ड्रेस के साथ डार्क मेकअप किया था। उनकी इस लुक को उनके फैंस ने काफ़ी ज़्यादा पसंद किया है। साथ ही सारा हेलोवीन लुक में काफ़ी ख़ूबसूरत नज़र आ रही थी।

आर्यन ख़ान का शानदार हेलोवीन लुक
आर्यन ख़ान सबसे अलग लुक में नज़र आए। उनका लुक बाक़ी स्लैब से काफ़ी अलग था। आर्यन ख़ान ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ढीली डेनिम जैकेट,और आँखों के नीचे डार्क मेकअप किया था। उनके इस लुक को कैमरे से छुपाने की कोशिश भी की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका पूरा लुक हैलोवीन पार्टी के साथ एक दम जच रहा था। उनके इस लुक को उनके फ़ैन्स काफ़ी अधिक पसंद कर रहे हैं। हालाँकि साथ में बाक़ी के सेलेब्स उतने ही बेहतरीन ख़ूबसूरत लग रहे थे।