मुंबई: (TNA News Network) टिकट प्राइस कम करके सिनेमाघर जहां अपने पैरों पर दोबारा खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी पीछे नहीं हैं। गुजरे वीकेंड को नेटफ्लिक्स ने धड़ाधड़ कई शोज के अगले सीजनों और फिल्मों को एलान करके इन फर्स्ट लुक शेयर किये। इनमें हिंदी और अंग्रेजी के शोज और फिल्में शामिल हैं। इसके साथ इनके अगले सीजनों को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गयी है। यहां हम आपको अंग्रेजी शोज और फिल्मों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं, जिनके अगले पार्ट्स की घोषणा की गयी है। देखिए, इस लिस्ट में आपका पसंदीदा शो है या नहीं?
वेब सीरीज
Never I Have Ever Season 4
रोमांटिक कॉमेडी सीरीज नेवर आई हैव एवर के तीन सीजन आ चुके हैं। अब प्लेटफॉर्म ने इसके चौथे सीजन की घोषणा कर दी है। नेटफ्लिक्स ने इसका टीजर वीडियो भी शेयर किया है। नेवर हाई हैव एवर में भारतीय मूल की अभिनेत्री मैत्रेयी रामकृष्णन लीड रोल निभाती हैं।
Hellbound Season 2
सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर सीरीज हेलबाउंड को लोगों ने काफी पसंद किया था और इस कोरियन सीरीज के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। नेटफ्लिक्स ने इसका दूसरे सीजन कन्फर्म कर दिया है।
Witcher Season 3
फैंटेसी थ्रिलर सीरीजों में विचर भी नेटफ्लिक्स की प्रमुख सीरीजों में शामिल है। इस सीरीज में सुपरमैन फेम हेनरी कैविल और अन्या चालोत्रा लीड रोल निभाते हैं। इसके दो सीजन आ चुके हैं और अब तीसरे सीजन का एलान हो चुका है।
Menifest Season 4
मेनिफेस्ट सुपरनेचुरल ड्रामा सीरीज है। 2018 से अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं। अब इसके चौथे सीजन की पुष्टि हो गयी है। पांच सालों से लापता विमान के यात्रियों सहित वापसी के दिलचस्प कॉन्सेप्ट पर बनी सीरीज में मैलिसा रॉक्सबर्ग लीड रोल निभाती हैं। चौथे सीजन का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
Emily In Paris Season 3
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज एमिली एन पेरिस के दो सीजन काफी मशहूर रहे थे। अब इसका तीसरा सीजन कन्फर्म किया गया है। इनमें लिली कोलिंस शीर्षक भूमिका में नजर आती हैं।
Wednesday Season 1
यह कॉमेडी हॉरर सीरीज है। वेडनेसडे नई सीरीज है, जिसका पहला सीजन 23 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में वेडनेसडे एडम्स का किरदार जेना ओरटेगा निभा रही हैं। जेना यू सीरीज के दूसरे सीजन में भी नजर आ चुकी हैं। प्लेटफॉर्म ने इसका ट्रेलर भी जारी किया है।
You Season 4
नेटफ्लिक्स की बेहतरीन रोमांटिक थ्रिल में यू का नाम आता है। इस सीरीज के चौथे सीजन का एलान अब किया गया है, जो अगले साल दो पार्ट्स में रिलीज होगा। पहला पार्ट 10 फरवरी को आएगा, जबकि दूसरा पार्ट 10 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में पेन बैडग्ली लीड रोल निभाते हैं।
नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्में:-
एनोला होम्स 2
2020 की पीरियड डिटेक्टिव थ्रिलर फिल्म एनोला होम्स के सीक्वल का भी एलान कर दिया गया। यह फिल्म मशहूर डिटेक्टिव कैरेक्टर शरलक होम्स की युवा बहन एनोला होम्स के रोमांचक किस्सों को दिखाती है। एनोला के किरदार में स्ट्रेंजर थिंग्स फेम एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन नजर आती हैं। फिल्म में हेनरी कैविल भी लीड रोल में हैं।
हार्ट ऑफ स्टोन
नेटफ्लिक्स की नई मूवी हार्ट ऑफ स्टोन का टीजर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। खास बात यह है कि फिल्म से आलिया भट्ट हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। हार्ट ऑफ स्टोन में वंडर वुमन गैल गैडट और फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फेम जैमी डॉरनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Extraction 2
क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्सट्रैक्शन के अगले भाग की पुष्टि हो चुकी है। एक्सट्रैक्शन 2 को सैम हारग्रेव ही निर्देशित कर रहे हैं। इसका स्क्रीनप्ले जो रूसो ने लिखा है। पहले भाग में रणदीप हुड्डा भी पैरेलल लीड रोल में थे।