स्टोरी: अंकित पचौरी
मुंबई/भोपाल : (TNA News Network) राजधानी भोपाल के एक्टर नमन सोनी हॉलीवुड में चार्ली हनम की मेगा बजट मूवी ‘शांताराम’ में भी नजर आएंगे। इसके पहले नमन कई बॉलीवुड फिल्म, सीरियल में काम कर चुके है. नमन बॉलीबुड के एक्टर राजकुमार राव के साथ स्त्री मूवी में काम कर चुके है। लेकिन अब वे हॉलीबुड मूवी ‘शांताराम’ में नजर आएंगे।

टीएनए बॉलीबुड से बातचीत करते हुए नमन ने बताया कि सातवीं में उन्होंने ‘स्कूल चलें हम’ के विज्ञापन से फिल्मी सफर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने ‘आई लव माय इंडिया’ सॉन्ग पर डांस किया था। जो डीडी नेशनल पर टेलिकास्ट हुआ। फिर मॉडलिंग शुरू की। साथ ही, 1 साल थिएटर जॉइन किया। एक्टिंग की बारीकियां समझीं। उसके बाद उन्हें राज कुमार राव और नोरा फतेही स्टार्टर आइटम सांग कमरिया से डेब्यू किया। नमन ने सीरियल जैसे सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, मौका ए वारदात और कुमकुम भाग्य में भी काम किया है। नमन ने बताया की वह बचपन में शैतानी करते थे जिसके कारण उनके माता पिता को उनकी कई शिकायतें मिलती थी. नमन ने बताया लोगों की शिकायतों के बाद भी उन्हें पापा ने सपोर्ट किया है। नमन ने बताया की उनके पिता सुरेंद्र सोनी का फिल्म प्रोड्यूसिंग का काम था, पर कुछ वजहों से उनको बंद करना पड़ा फिर मैंने ठानी कि मैं खुद को साबित करके दिखाऊंगा।
नमन ने बताया की इंडिया 2 की शूटिंग के समय कमल हसन ने नमन को समझाया कि अच्छा एक्टर बनने के लिए जरूरी है कि डायरेक्टर की बात समझना, जिससे आप समझ पाओगे कि डायरेक्टर आपसे क्या करवाना चाहते हैं।

‘शांताराम’ में ऐसे मिला काम :
नमन ने टीएनए बॉलीवुड को बताया की “मुझे कॉल आया बोला कि लुक टेस्ट करना है – आ जाओ! मैं वहां गया, जब मैं वहां गया तो कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरा लुक पहले दाढ़ी में रखा, फिर क्लीन शेव में, और एक मूंछ में। उन्हें मेरा क्लीन सेव लुक ज्यादा पसंद आया। फिर उन्होंने मुझे एक पायलट का रोल दिया। वह पायलट का रोल मेरा चार्ली हनम के साथ है। तो मेरा पहला हॉलीवुड का प्रोजेक्ट मूवी ‘शांताराम’ 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।