स्टोरी: अंकित पचौरी
भोपाल: (TNA News Network) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवा ग्लैमरस दुनिया से जुड़ रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण भोपाल और आसपास के जिलों में बॉलीवुड की बढ़ती फ़िल्म और वेबसिरीज कि शूटिंग्स है। प्रदेश के यूथ डिफरेंट फील्ड के साथ एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयासरत है।
शनिवार को राजधानी भोपाल में सत्यभा एकेडमी और अरीना ग्रुप द्वारा फैशन और लाइफस्टाइल की फ्री वर्कशॉप दी गई। वर्कशॉप में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया और फैशन से जुड़े गुण सीखे। सत्यभा एकेडमी की डायरेक्टर शेफाली शर्मा ने टीएनए बॉलीवुड से बातचीत करते हुए बताया की वह मध्यप्रदेश के युवा जो एक्टिंग, फैशन की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है। उन्हें सकारात्मक दिशा में ट्रेंड कर आगे बढ़ने में मदद कर रही है। शेफाली ने बताया एक्टिंग की फील्ड में कॉम्पटीशन बढ़ा है, ऐसे में एक एक्टर को हर तरह से तैयारी करनी होगी। उन्होंने बताया हम युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर ऐसे वर्कशॉप आयोजित करते है।

.
भोपाल में फैशन शो के नाम पर गोरखधंधा!:–
झीलों की नगरी भोपाल में प्रदेश के अन्य जगहों से भी युवा एक्टिंग और फैशन का सपना लेकर आते है। एक्सपर्ट मानते है कि भोपाल से ही उनका मुंबई जाने का रास्ता खुल सकता है। इसी बात का फायदा उठा कर कुछ संस्थान प्रतिभागियों से ग्रॉमिंग सहित अन्य चीजों के लिए मोटी रकम बसूलते है। कई बार मॉडलिंग फील्ड में उतरी युवतियां शोषण का आरोप भी लगा चुकी है। इस मामले सत्यभा की डायरेक्टर शेफाली कहती है की ऐसे लोगों से सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम फील्ड में आए नए लोगों को इसके लिए जागरूक भी कर रहे ताकि वह भी ऐसे की स्कैम का शिकार न हो। शेफाली ने कहा मेहनत और प्रयास से सफलता मिलती है। और शॉर्टकट भारी पड़ जाते है। इसलिए युवाओं को फील्ड में मेहनत और धैर्य रखने की आवश्यकता है।