मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रहती हैं। वह ना सिर्फ फिल्मों से जुड़ी बातों पर अपने विचार रखती हैं बल्कि तमाम सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करती नजर आती है। कंगना रनौत हाल ही में अपनी फैमिली के साथ मथुरा-वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने पहुंची थीं। इसके बाद लोगों ने कयासाजी करना शुरू कर दिया था कि कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ने वाली हैं। बताते चलें कि वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा से सांसद हैं। हाल ही में जब हेमा मालिनी से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि कंगना रनौत साल 2024 में मथुरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। इस पर हेमा मालिनी ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम लेते हुए रिएक्शन दिया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेमा मालिनी से सवाल किया कि मथुरा से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की चर्चा तो आपका क्या विचार है? इस पर हेमा मालिनी कहती हैं, ‘अच्छा, बहुत अच्छी बात है। मेरा विचार मैं क्या बताऊं। मेरा विचार भगवान के ऊपर है। भगवान कृष्ण वही करेंगे, जो वे चाहते हैं। आप लोग मथुरा से फिल्म आर्टिस्ट को लड़ाना चाहते हैं। यदि मथुरा के लोग सांसद बनाना चाहेंगे तो आप उन्हें वोट नहीं देंगे क्योंकि आप सभी के दिमाग में ऐसा डाल दिया है कि मथुरा से फिल्म स्टार ही सांसद बनेगा। आपको सिर्फ फिल्म स्टार ही चाहते हैं। कल को आप राखी सावंत को भी भेज देंगे। वह भी बन जाएंगी।’
कंगना रनौत की अपकमिंग मूवीज
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं। मई, 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। अब कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’, फिल्म ‘इमरजेंसी’ और ‘टीकू वेड्स शेरू’ में काम करते दिखाई देंगी।