मुंबई: (TNA News Network) फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया है कि मी टू आंदोलन के बाद कई बार उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया हैl इतना ही नहीं एक बार उन्हें घर पर ही जहर देने का प्रयास किया जा चुका हैl तनुश्री दत्ता ने यह सभी बातें अपनी हालिया इंटरव्यू में कही हैl तनुश्री दत्ता ने मी टू आंदोलन के दौरान 4 वर्ष पहले अपनी आपबीती सुनाई थीl

तनुश्री दत्ता ने यह खुलासा एक नए इंटरव्यू में किया है
अब तनुश्री दत्ता ने यह खुलासा एक नए इंटरव्यू में किया हैl इसके पहले उन्होंने कहा था कि अगर उनकी जान को कुछ हो जाता है तो इसके लिए फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर उनकी लीगल टीम और उनके बॉलीवुड के माफिया दोस्त जिम्मेदार होंगेl इस बात की शुरुआत तब हुई थी, जब तनुश्री दत्ता ने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया थाl हालांकि नाना पाटेकर ने इस बात का खंडन किया थाl
अब तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कई बार उनकी गाड़ी के ब्रेक से छेड़छाड़ की गई थीl वह कहती है, ‘मेरी गाड़ी का बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ थाl वहीं मेरी हड्डियां टूटते-टूटते बची थीl मेरा काफी खून बह गया थाl इसके चलते मुझे लंबे समय तक बेड रेस्ट करना पड़ा थाl’