मुंबई: (TNA News Network) बॉलीवुड के ‘हैंडसम हंक’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले काफी समय से ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक्टर ने गर्लफ्रेंड को छोड़ सोशल मीडिया पर किसी और की तारीफ कर डाली।

पाकिस्तान एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म को फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में माहिरा खान रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। ऐसे में ऋतिक रोशन को उनका ये लुक काफी पसंद आया और उन्होंने उनकी तारीफ की। एक्टर ने कमेंट करते हुए लिखा, “Love It”। बता दें माहिर खान पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म रईस में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद अब खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते हैं। दोनों को एक दूसरे का हाथ थामे कई बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। बीते दिनों दोनों की शादी को लेकर भी कई तरह की खबरे सामने आई थी। कहा जा रहा है कि जल्द ये कपल शादी कर सकता है। बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 12 साल का फासला है। सबा की उम्र जहां 36 वर्ष हैं, वहीं ऋतिक रोशन की उम्र 48 साल हैं।

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म साउथ की रीमेक है, जो इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।