मुंबई: (TNA News Network) मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हम सबके बीच नहीं रहे। जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें कार्डियक अटैक आया था, जिसके बाद 10 अगस्त को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया। करीब 41 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से उनके परिवार, करीबी दोस्तों और कॉमेडी प्रेमियों को जितना बड़ा धक्का लगा है, उतनी ही बुरी खबर यह पूरे फिल्म उद्योग के लिए है।

राजू श्रीवास्तव इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में गिने जाते थे। मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता। लेकिन राजू यहीं नहीं रुके। उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम कर अपने अभिनय के टैलेंट से सबका दिल जीत लिया।
राजू श्रीवास्तव ने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, लगभग हर बड़े एक्टर के साथ काम किया था। 80 के दशक में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने के बाद राजू श्रीवास्तव ने अब तक 17 फिल्मों में काम किया है। 1988 में उन्होंने अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन दमदार परफार्मेंस ने फिल्म मेकर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। यही वजह थी कि इसके बाद उन्हें ‘मैने प्यार किया’ में राजश्री प्रोडक्शन ने अपने प्रोजेक्ट में शामिल किया।