मुंबई/भोपाल: (TNA News Network) अरीना ग्रुप ने हाल ही में फोटो शूट किया है. इस शूट में पांच मॉडल शामिल है. मॉडल अंशिता, एकता, मयूरी और हर्षिता डिफरेंट लुक में नजर आरही है.


अरीना ग्रुप के डायरेक्टर विजय साहू ने टीएनए बॉलीबुड से बात करते हुए बताया की वह मॉडलिंग ग्लैमर की फील्ड में रूचि रखने वाले युवाओं को हमेशा मंच देने का प्रयास करते है. विजय के मुताबिक इस पूरे शूट में मेकअप आर्टिस्ट पूनम और प्रीति ने मॉडल को थीम के अनुरूप ही मेकअप किया है. वहीं इस फोटो शूट को कुलदीप और सनी ने अपने कैमरे में कैद किया है.











