मुंबई: (TNA News Network) करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ जब से शुरू तब से चर्चा में बना हुआ है। इस शो में हर हफ्ते कुछ ऐसे खुलासे हो रहे है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो जा रहा है। आलिया भट्ट से लेकर आमिर खान तक करण के इस शो में उन बातों को बता चुके हैं, जिसे शायद पहले उनके फैंस भी न जानते हो। इस शो में हर हफ्ते नए गेस्ट आते है, इसी कड़ी में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान करण के शो में भावना पांडे और महीप कपूर के साथ पहुंची है। इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण गौरी खान से सुहाना को लेकर सवाल करते हुए नजर आ रहे है, जिसका जवाब शाहरुख खान की वाइफ ने मजेदार जवाब दिया है।

गौरी ने सुहाना को कहा
बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इन दिनों करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस शो में गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। करण ने गौरी खान से पूछा आप सुहाना को डेटिंग को लेकर क्या सलाह देना चाहती है। तो उन्होंने बोला, कभी दो लड़कों को साथ में डेट मत करना।’ उनके इस जवाब के बाद करण के साथ-साथ भावना पांडे और महीप कपूर भी जोर-जोर से हंसने लगी।