Mumbai: (TNA News Network) पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा के नए सीजन ने टीवी पर दस्तक दी है। इसी बीच की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 1.39 मिनट के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कपिल शर्मा फूड डिलीवरी बॉय बने नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में उनका किरदार एक गरीब व्यक्ति है जो जिंदगी जीने के लिए काफी मेहनत कर रहा है। इसके साथ ही उसकी पत्नी भी घर चलाने के लिए काम करती है। हालांकि, वह नहीं चाहता है कि उसकी पत्नी काम करे। वहीं, उसके बच्चे नहीं चाहते हैं कि वह ये जॉब करे। कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो का डायरेक्शन नंदिता दास ने किया है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी हैं। बताते चलें कि फिल्म ‘ज्विगाटो’ का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2022 में हो चुका है। अब फिल्म का बुसान फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखाई जाएगी।