मुंबई: (TNA News Network)अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मों में आएंगी या नहीं, इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि वह नए शो के जरिए ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। ‘वॉट द हेल नव्या’ नाम से नया पॉडकास्ट शो शुरू होने वाला है। इसमें नव्या अपने स्पेशल गेस्ट के साथ अनसुनी कहानियां और किस्से सुनाने वाली हैं। यह किस्से उनकी असल जिंदगी से जुड़े हो सकते हैं। नव्या इसी शो के साथ पॉडकास्ट की दुनिया में डेब्यू भी करेंगी। दिलचस्प बात यह है कि इसी शो से श्वेता बच्चन भी पॉडकास्ट डेब्यू करने जा रही हैं। मां-बेटी के साथ जया बच्चन भी होंगी।

नव्या ने इंस्टाग्राम पर शो का ट्रेलर शेयर किया है। ‘वॉट द हेल नव्या’ फनी और इंटरेस्टिंग लगता है। कम से कम, शो का नाम तो यही बता रहा। नव्या ने जो ट्रेलर जारी किया है, उसमें नव्या, जया और श्वेता के बीच मजेदार बातों का सिलसिला चल रहा है। तीनों के बीच कुछ दिलचस्प खुलासे होंगे।
3 महिलाएं, 3 पीढ़ियां, 3 धारणाएं:-
यह शो एक ही परिवार के तीन जनरेशन की तीन अलग-अलग कहानियों को दिखाएगा। पॉडकास्ट के प्रोमो में कहा गया है कि बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां ऐसी कहानियां शेयर करने के लिए साथ आई हैं, जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी।
ट्रेलर में सबसे ज्यादा मजेदार हैं जया बच्चन
पूरे ट्रेलर में जया बच्चन अपनी हर बात को बेबाक और मजाकिया अंदाज में कह रही हैं। ट्रेलर में एक जगह जया कहती हैं, ‘मेरे छोटे-छोटे सीक्रेट्स हैं।’ वह यह कहती भी सुनाई देती हैं कि लव की डेफिनिशन आज के जमाने में बहुत बदल गई है। कुल मिलाकर इस शो में बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां मजेदार खुलासे करती नजर आएंगी।