भोपाल: (TNA News Network) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मिस एमपी , मिस टीन एमपी , मिसेज़ मध्य प्रदेश और सुपर किड्ज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है. इस कार्यक्रम में डांसर सपना चौधरी शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम की आयोजक निमिसा सक्सेना ने टीएनए बॉलीबुड से बात करते हुए बताया की यह आयोजन 17 सितंबर 2022 को एमपी नगर स्थित होटेल रॉयल विलास में प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन होंगे। प्रतियोगिता 12 -13 नवंबर 2022 को आयोजित होगी जिसमें सुप्रसिद्ध डांसर सेलिब्रिटी सपना चौधरी मुख्य अतिथि रहेंगी। निमिसा ने बताया प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी शामिल होंगे ।