- ब्राजीलयन एड्रियाना डियाज़ ने दिए मेकअप के टिप्स
- आयोजक मोनिका शर्मा ने कहा महिलाएं अपनी प्रतिभा से बन सकती है आत्मनिर्भर
भोपाल। (TNA News Network) राजधानी भोपाल में रविवार को मानस भवन में एक दिवसीय इंटरनेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ब्राजीलयन मेकअप आर्टिस्ट एड्रियाना डियाज़ मौजूद रही। दरअसल पहली बार मध्यप्रदेश में मेकअप से जुड़ी इंटरनेशनल मास्टर क्लास दी गई है। ब्राजील से भोपाल पहुँची एड्रियाना डियाज़ ने प्रतिभागियों को ब्राइडल मेकअप के टिप्स दिए।

आत्मनिर्भर भारत दिशा में बढ़ती ब्यूटी इंडस्ट्रीज
ब्यूटी इंडस्ट्रीज का विकास तेजी से हो रहा है। कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था तब इस इंड्रस्टीज को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लेकिन अब सामान्य स्थितियों में फिर से यह दोवारा उठ खड़ी हुई है। कार्यक्रम की आयोजक जीबीए की डायरेक्टर मोनिका शर्मा ने बताया कि मास्टर क्लास में मध्यप्रदेश के विभिन्न जगहों से ब्यूटी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट एड्रियाना ने प्रतिभागियों को मेकअप के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट यहाँ क्लास देने आईं है। मोनिका ने बताया क्लास के साथ ब्राइडल कॉम्पिटिशन कराया गया। जिसमें ब्यूटीशियन ने पार्टिसिपेट किया।


‘नारी शक्ति’ से महिलाओं होंगी आत्मनिर्भर
मोनिका शर्मा ब्यूटी इंडस्ट्रीज से जुड़े कार्यक्रम को आयोजित करती है। जिनमें वह महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभा को मंच देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की ओर भी प्रोत्साहित करती है। मोनिका का कहना है कि, महिलाएं बहुत मजबूत इरादों वाली होती है। वह किसी भी काम को बेहतरीन तरीके से करती है। ऐसे में वह नारी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने की कोशिश करती है। मोनिका कहती है, महिलाएं अपनी प्रतिभा को एक अच्छा स्थान देकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
एंकर श्रेया ने बांधा समां, बॉलीबुड सांग्स पर झूम उठे प्रतिभागी।
भोपाल शहर की एंकर श्रेया शर्मा कार्यक्रम को होस्ट कर रही थी। उनका गला खराब था मगर इसके बाबजूद भी उनकी शानदार एंकरिंग और आवाज़ से लोग कार्यक्रम से बंधे रहे। श्रेया का अपना एक अलग स्टाइल है। श्रेया नेअलग अन्दाज में बॉलीबुड और पंजाबी सॉन्ग पर सभी प्रतिभागियों को नाचने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड के सांग्स पर प्रतिभगियों समेत गेस्ट भी खूब थिरकते हुए दिखाई दिए।