भोपाल। (TNA News Network) मशूहर ब्राजील की इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट एड्रियाना डियाज़ एमपी की राजधानी भोपाल पहुँचीं। दरअसल एड्रियाना मेकअप के लिए पूरे विश्व में पहचानी जाती है। एड्रियाना भोपाल में जीबीए द्वारा आयोजित मेकअप वर्कशॉप में शामिल होंगी और ब्यूटी इंडस्ट्रीज से जुड़े मेकअप आर्टिस्टों को ट्रेनिक देंगी।

एड्रियाना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह भोपाल पहली बार आईं है। और यहाँ की झीलें और हरा-भरा वातावरण देख कर बहुत खुश है। उन्होंने कहा भोपाल ग्रीन के साथ क्लीन भी है। और एड्रियाना ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वह भोपाल दोवारा भी आएंगी। एड्रियाना ने कार्यक्रम की आयोजक मोनिका शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत शक्तिशाली महिला है। और वे आगे महिलाओं को शशक्त करने के लिए काम कर रही है। जिसके लिए वह नारी शक्ति कार्यक्रम भी चला रही है।