स्टोरी: यश पाल सिंह ठाकुर
मुंबई/भोपाल(TNA News Network) सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग सेट से शूट का आखिरी सीन भी लीक हुआ है जोकि बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 इन दिनों खास चर्चा में है लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी उतावले हैं बता दें कि फिल्म 90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल हैं। जिसमें एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे अमीषा पटेल जो सकीना का कि रदार निभाने वाली है। जबकि, उनके बेटे का किरदार निर्देश अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभाने वाले हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट को भी डायरेक्टर अनिल शर्मा ही बना रहे हैं ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने गदर 2 की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है गदर 2 की शूटिंग इसी साल 11 अगस्त 2023 के दिन रिलिज़ होगी. मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान में हिंदुस्तान का झंडा फहराने वाले है तारा सिंह अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जाएगा फिल्म के जारी किए गए फर्स्ट लुक पोस्टर में सनी देओल हाथ में हथोड़ा लेकर दुश्मनों को ठिकाने लगाने के लिए तैयार दिख रहे हैं फिल्म के पोस्टर्स ने अभी से ही फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल काई गुना बड़ा दिया है।
