स्टोरी: यश पाल सिंह ठाकुर
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) एक्ट्रेस छवी मित्तल ने अपने ही बेटे के साथ लिप किस करने वाली फोटोस को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया इसके बाद एक्ट्रेस छवी मित्तल ने अपनी बेटी के साथ किस करते हुए फोटोस को भी शेयर किया और साथ ही लोगों से सवाल पूछा कि वो कौन होते हैं उन्हे ये बताने वाले कि मुझे अपने बच्चों को किस हद तक प्यार करना चाहिए साथ ही ट्रोलर्स को जमकर सुना दी छवी मित्तल ने कुछ ऐसे कमेंट को भी शेयर किया है जो उनके सपोर्ट में है सपोर्ट में आए कमेंटस को छवी मित्तल ने लिखा कि यह सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं बल्कि इंसानियत के सपोर्ट में हैं अपने बच्चों के साथ कई दूसरी तस्वीरें पोस्ट करते हुए छवी मित्तल ने फोटो कैप्शन में लिखा है ‘कल्पना से परे है कि एक माँ अपने बच्चों को कैसे प्यार करती है’ छवी मित्तल को जहां कुछ लोग ट्रोल कर रहे है तो वहीं कुछ लोग उन्हे सपोर्ट भी कर रहे हैं एक यूट्यूब छवी मित्तल के सपोर्ट में लिखते हैं कि ‘ये कौन लोग हैं जो अपने बच्चों को प्यार करने से पहले अपने दिमाग में कैलकुलेशन बिठाते हैं कैसे प्यार करना है, कितना प्यार करना है, कितना अच्छा है कितना बुरा है, कितनी लिमिट है और कितनी नहीं। मां प्यार करते हुए कुछ नहीं सोचती वो बस प्यार करती है यार। ‘
