स्टोरी: यश पाल सिंह ठाकुर
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) ऑस्कर 2023 में दीपिका को पहचानने में कुछ बड़ी इंटरनेशनल फॉरेन एजेंसीस चूक गई, और दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस जो की हॉलीवुड एक्टर Matthew McConaughey की वाईफ समझ लिया!
एक्ट्रेस अवॉर्ड सेरिमनी जिसमे दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थी दीपिका की ऑस्कर फोटोस को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस के नाम से शेयर किया गया, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हुए है। दीपिका के फैंस फोटो एजेंसी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एजेंसी के स्क्रीनशॉटस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमे एक यूजर ने लिखा- ये दीपिका पादुकोण हैं,बॉलीवुड इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस. आपकी इग्नोरेंस दिखाई दे रही है. प्लीज इसे फिक्स करें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक इंटरनेशनल स्टार है. दीपिका कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर ना कि इंडिया को रिप्रेजेंट किया बल्कि नाम भी ऊंचा किया है.ऑस्कर 2023 में भी इस बार दीपिका छाई रही उनके लुक और स्पीच दोनों भरी लोग फिदा रहे।