स्टोरी: यश पाल सिंह ठाकुर
मुंबई/भोपाल(TNA News Network)सिटाडेल के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यूवर ने शाहरुख खान के कमेंट को लेकर प्रियंका चोपड़ा से सवाल पूछा की शाहरुख कहते हैं की “मैं हॉलीवुड क्यों जाऊं जब मैं यहां कंफर्टेबल हूं” इस पर प्रियंका चोपड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि कंफर्टेबल उनके लिए बोरिंग है साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने कहा की मैं अहंकारी नहीं हूं मैं आत्मविश्वासी हूं जब मैं सेट पर जाती हूं तो मुझे पता होता है कि मैं क्य कर रही हू प्रियंका कहती हैं कि उनका अहंकार उसके काम से बड़ा नहीं है और वो अपने आस पास के लोगो के बीच उनके पेशे के करण जानी जाती है साथ ही प्रियंका अपने पिता का जिक्र करते हुए कहती हैं कि उनके पिता सेना में थे और उन्होंने मुझे अनुशासन का महत्व सिखाया है।

सिटाडेल को लेकर खबर है की सिटाडेल 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी। सीरीज में स्टैनली टुकी, लेस्ली मैनविल को डाहलिया आर्चर, ओसी इखिले को कार्टर स्पेंस और एशले कमिंग्स को एबी कॉनरॉय के रूप में भी दिखाया गया है। प्रियंका सीरीज में एक जासूस नादिया सिंह की भूमिका निभा रही हैं।