स्टोरी: यश पल सिंह ठाकुर
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) लोगों का मनपसंद शो लॉकअप ला रहा है सीजन 2 इसके साथ ही कुछ नई जानकारियां भी सामने भी आरही है।
फेमस रियलिटी शो लॉकअप अपने दूसरे सीजन के साथ बस कुछ ही दिनों टेलीकास्ट होगा 27 मार्च को लॉकअप का ग्रैंड प्रीमियर होगा सीजन टू को लेकर कुछ नए नाम जैसे सौंदर्य शर्मा, प्रियंका चौधरी सामने आरहे हैं हाल ही में पता चला है की पारस चोपड़ा जोकि स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट रह चुके हैं उन्होंने कंगना के शो को करने से मना कर दिया है रिपोर्ट के मुताबिक शो मेकर उन्हे मुंह मांगी कीमत देने को तैयार थे उनका कहना है कि वह एक वेब सीरीज कर रहे हैं जिसके चलते वह शो नहीं कर पाएंगे शो एमटीवी या जी टीवी पर टेलीकास्ट होगा सीजन 1 की तरह सीजन 2 में भी 17 कंटेस्टेंट जेल में नजर आएंगे Lock Upp season 2′ के लिए कई सारे सिलेब्रिटीज़ को अप्रोच भी किया गया है।खबर है कि इस बार सेकंड जेलर के तौर पर रुबीना दिलैक नजर आ सकती हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कन्फर्म कुछ भी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि दो स्टार्स जेलर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।पिछला सीजन कंगना रनौत ने होस्ट किया था और लोगों ने उन्हें होस्ट के तौर पर काफी पसंद किया। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल भी कंगना ही इस शो को होस्ट करने जा रही हैं।
